Home उत्तराखंड नहीं हुई मांग पूरी तो गैरसेंण बजट सत्र में विधानसभा कूच करेंगे...

नहीं हुई मांग पूरी तो गैरसेंण बजट सत्र में विधानसभा कूच करेंगे आंदोलनकारी

26
0

पिछले दो माह से नंदप्रयाग घाट डेड लाइन सड़क चौड़ीकरण का आंदोलन लगातार जारी है आंदोलनकारी चरणबद्ध तरीके से सरकार के सामने अपनी मांग को रख रहे हैं थराली विधायक मुन्नी देवी साह के नेतृत्व में आंदोलनकारी मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं लेकिन मुलाकात सकारात्मक नहीं रहे रहने के चलते आंदोलन जारी रहा कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा में प्रदेश की सभी ब्लाक मुख्यालयों को डेड लाइन से जोड़ने की बात कहने के बाद घाट आंदोलनकारियों को एक उम्मीद जगी कि मुख्यमंत्री कि यह बात धरातल पर घाट ब्लॉक से ही जमीन पर उतरे और घाट ब्लॉक से रेड लाइन सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो लेकिन 3 फरवरी को जिला मुख्यालय पर पहुंचे मुख्यमंत्री से आंदोलनकारियों ने मुलाकात की और अपने आंदोलन मांग मंदिर के सामने रखी आंदोलनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की तरफ से किसी तरह का साफ.साफ जवाब घाट रेल लाइन सड़क को लेकर नहीं मिला जब तक धरातल पर सरकार द्वारा कोई भी काम शुरू नहीं किया जाता है तो आंदोलन जारी रहेगा वही मार्च में पृष्ठ कालीन राजधानी गैरसैंण में होने वाले बजट सत्र के दौरान भी घाट क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग कैसे विधानसभा कूच करेंगे वही इस आंदोलन के समर्थन में उतरी क्षेत्रीय प्रधान संगठन ने भी सरकार के सामने चेतावनी रखी है कि वह लोग चरणबद्ध तरीके से पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर कार्य बहिष्कार करेंगे उसके बाद अगर सरकार नहीं मानती है तो पूरे घाट विकासखंड के प्रधान संगठन सामूहिक इस्तीफा देने को भी मजबूर हो सकते हैं ऐसे में आप पूरे विकासखंड घाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि उन्होंने उनके आंदोलन का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालय में रेड लाइन सड़क चौड़ीकरण की बात कही लेकिन उन्हें तब तक इस बात पर विश्वास नहीं हो जाता जब तक नया घाट सड़क डेट लाइन को लेकर शासनादेश या फिर धरातल पर कोई कार्य अमल में नहीं लाया जाता इस दौरान टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मनोज कठैत, व्यापार संग अध्यक्ष चरण सिंह, लम्मण सिंह, कुंवर राम, आदि मौजूद रहे।