Home उत्तराखंड बर्फवारी क चलतेे तापमान में आई गिरावट

बर्फवारी क चलतेे तापमान में आई गिरावट

29
0

चमोलीः मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार चमोली जिले आॅली, बदरीनाथ, हेमकुण्ड साहिब चोपता के साथ दूरस्थ गांव पाणा ईराणी में भी बर्फवारी हुई जिसके बाद निचले वाले क्षेत्रों में तापमान मे भारी गिरावट आई, इस बाr ठीक से बर्फवारी और बारिस न होने के चलते एक तरफ जहंा काश्तकारों को भविष्य को लेकर परेशानी नजर आ रही है वहीं बर्फवारी न होने से पर्यावरणीय नुकसार भी हुआ है, पिछले वर्षो ंकी तुलना में इस बार बर्फवारी नहीं हुई वहीं आॅली में भी राष्टीय अन्तर्राष्टीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी ठीक से नहीं पाया है। ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी का कहना है कि पहाडों में पेयजल के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर रहना पडता है दिसम्बर जनवरी फरवरी के दौरान होने वाली बर्फ इन प्राकृतिक जल स्रोतों के लिए संजीवन का काम करते है। अगर ठीक से बर्फवारी नहीं होती है तो काश्तकारो को इसका नुकसान झेलना पडता है वहीं गर्मियों के दौरान पेयजल की समस्या होने का खतरा बना रहता है