जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी चमोली और पुलिस अधीक्षक चमोली ने तपोवन चैनल का जायजा लिय
शनिवार की रात को धौलीगंगा पर बने विद्युत परियोजना के टनल में शव मिलना शुरू हो गए वही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार टनल के अंदर सर्च अभियान जारी रखे हुए हैं पुलिस प्रशासन के अनुसार अब तक 2 शव निकाले गए हैं और 4 नजर आ रहे हैं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चौहान और जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया स्वयं मौके पर पहुंचकर टनल के अंदर गए और हालात का जायजा लिया एक और जहां पिछले 7 फरवरी से लगातार टनल में फंसी जिंदगियों को लेकर बचाव और सर्च अभियान जारी था वही तनल में फंसे लोगों के परिजनों की भी पल पल अपनो की सुरक्षित होने की आस बनी हुई थी और हर पल अपनों की जिंदगी को लेकर दुआएं कर रहे थे लेकिन इस तरह से टनल से शव मिलने के बाद लोगों में अपनों के खोने का डर शुरू हो गया है