Home उत्तराखंड आपदा में लापता लोगो मे 62 शव, 38 मानव अंग हुए बरामद

आपदा में लापता लोगो मे 62 शव, 38 मानव अंग हुए बरामद

27
0

चमोली :जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लापता व्यक्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यो की रेग्यूलर माॅनिटरिंग कर रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि लापता 206 लोगों में से अब तक 62 लोगों के शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके है। विगत दिवस को देर सांय एक शव टीएचडीसी हेलंग से रिकवर किया गया। अभी तक 34 की शिनाख्त हो चुकी है। जबकि 142 लोग लापता है। शुक्रवार को 02 मानव अंगों का अंतिम दाह संस्कार भी किया गया। रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट, तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट एवं नदी तटों के आसपास लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है।

प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2025 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वही अब तक 156 पशु चिकित्सा के साथ दवा एवं 72 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 553 राशन किट वितरण के अतिरिक्त तोपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 7310 लोगों को भोजन कराया गया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में क्लोरीनेशन के उपरान्त पेयजल आपूर्ति सुचारू है। प्रभावित क्षेत्रों में हालात सामान्य होने लगे है।