चमोली जिले के ग्राम लंगासू विकासखण्ड कर्णप्रयाग की निविदा प्रक्रिया निरस्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने जिलाप्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
म्ंागलवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात न होने पर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम लंगासू कर्णप्रयाग के बगढ तोक में 1 मार्च 2021 को एक निविदा सूचना निकाली गयी है। जो कि ग्राम सभा लंगासू की वन पंचायत की भूमि है, जिसमें की बिना जानकारी के इस भूमि की निविदा निकाली गयी है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2013 जून में प्राकृतिक आपदा आयी थी उसमें ग्रामीणों की कई नाली भूमि काश्तकारों की बह गई थी। जो कि खनन करने पर पुन हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा इस से पूर्व 2009 में भी जिलाधिकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने धरना व खनन को रोकने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिस पर प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि लंगास में भविष्य में कोई भी खनन कार्या नदी में नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खनन निविदा को यथा शीघ्र निरस्त नहीं किया गया तो संपूर्ण महिला मंगल दल, नव युवक दल को धरना प्रदर्शन व चक्काजाम की चेतावनी भी दी। इस मौके पर प्रेमवल्लभ सती, चंद्रमोहन नगवाल, मदन प्रसाद, अजय भटट, अभिषेक शैली, पवन, विमला देवी, अनीता देवी, उषा, मंजू, मीना, अनीता देवी,, सपना, गणेशी, उर्मिला, पुष्पा, गायत्री, ज्योति, सुलोचना, मीना, विद्या, रजनी, प्रेमा, देवेश्वरी, लखमा देवी, भगवती देवी, आदि मौजूद थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.