Home उत्तराखंड वामपंथ को बताया बंजर खेत, राजनीति के स्वर्णिम पल किये बर्बाद- आनन्द...

वामपंथ को बताया बंजर खेत, राजनीति के स्वर्णिम पल किये बर्बाद- आनन्द सिंह राणा

27
0

भाजपा नेता ने पोखरी में कियी पत्रकारों से वार्ता कहा मुख्यमंत्री बद्रीनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ने से होगा क्षेत्र का विकास

पोखरी/ भाजपा नेता आनंद सिंह राणा ने पोखरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की सीमांत जनपद चमोली के लोग को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को निमंत्रण पर बहुत प्रसन्न है
उन्होंने कहा विधायक महेंद्र भट्ट ने यह प्रस्ताव रखा है मुख्यमंत्री के लिए विधानसभा की सीट भी छोड़ने को तैयार है मुख्यमंत्री को निर्णय लेना है यदि यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो सीमांत जनपद चमोली का यह सौभाग्य होगा कि कोई मुख्यमंत्री उनके जिले का प्रत्यक्ष प्रतिनिधि करेंगे ऐसे में विकास की चौतरफा खुलने का हर्ष हम सभी को होगा लोगों की सारी उम्मीदें जनता की पूरी होगी
भाजपा नेता आनंद सिंह राणा ने कहा जनपद वासियों की एक तमन्ना है कि मात्र 6 महीने के उपचुनाव में तीरथ सिंह रावत को यहां से निर्विरोध रूप से चुनकर भेजा जाए मगर इस जन भावना को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों को क्षेत्र हित में सकारात्मक रूप से समझने की आवश्यकता है उन्होंने कहा यह कहकर मैं किसी की लोकतांत्रिक अधिकारों पर चोट नहीं कर रहा हूं बल्कि 2022 की आम चुनाव में सभी दल फिर से अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं
राणा ने स्पष्ट रूप से कहा उन्होंने भाजपा की सदस्यता किसी महत्त्वकांक्षा की पूर्ति के लिए नहीं ली है वह सादगी के साथ समाज की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे

 

उन्होंने वामपंथ के सवाल पर कुछ जरूरी बोलना नहीं समझा आगे कहा उन्हें इस बात का मलाल है कि अपनी जवानी के कीमती समय राजनीति को बंजर खेतों में गंवाया जिस कारण उनका लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत का परिणाम उनकी पक्ष में नहीं आया सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा में आने पर मिल रहा खुशी जाहिर कियी
पत्रकार वार्ता में भगवती प्रसाद जोशी राकेश वासकन्डी भी शामिल रहे