Home उत्तराखंड 3 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को भेजा...

3 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

21
1
चमोली जिला मुख्यालय में आशा फैसिलिटेटर की जटिल समस्याओं के संबंध में आशा कार्याकत्रियों की जिलाध्यक्ष ने मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। भेजे हुए ज्ञापन में कहा कि आशा फैसिलिटेटर एफ के लिए कार्यक्रम संचालन में निम्न्न समस्याएं आति है। जिसके संबंध में कई बार स्वास्थ्य विभाग को कई बार जानकारी दी गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी कारवाही नहीं कि गई है।
म्ंागलवार को जिला अध्यक्ष किरन बिष्ट ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में सीएमो को सौंपे हुए ज्ञापन में कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय व प्रदेश सरकार के अधीन 606 आशा फैसिलिटेटर कार्यरत है। जिसमें ग्रामीण, शहरी व सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों में 11226 आशाओं का प्रतिनिधित्व व मार्गदर्शन करते हुए सरकार की योजनाओं को सॅल बनाने में योगदान दे रही है।

Comments are closed.