चमोली: शुक्रवार को नन्दानगर घाट के भेंटि मार्ग पर लांखि बैंड के पास 1 आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी, जिसमे 1 युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर स्थानीय युवाओ ने किसी तरह से दोनो को निकाला लेकिन एक बार फिर से ब्यवस्थाओ ने एक पिता को ओर उसके स्वजनों को रोने कराहने पर मजबूर कर दिया।
समाजिक कार्यकर्ता और छेत्र पंचायत दीपक रतूड़ी का कहना है 108 समय पर नही आई जिसके चलते घायल बीरेंद्र के पिता अपने बेटे की जान बचाने के लिए इस लचर ब्यवस्था के सामने गिड़गिड़ाते रहे,। ब्यवस्थाओ के ख़िलाप नाराजगीं भी ब्यक्त की । लोगो मे आक्रोश है कि 108 की स्थिति जर्जर बनी हुई है जो कभी भी किसी बड़ी जोखिम का शिकार हो सकती है।
लेकिन स्वाथ्य विभाग प्रशासन मौन है, स्थानीय लोगो का आरोप है कि नन्दानगर बहुत बड़ा विकास खण्ड है ग्रामीण छेत्रो से जुड़ा होने के चलते आये दिन आपातकाल में लोगो को अस्पताल पहुचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में शासन प्रशासन को नन्दानगर छेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गम्भीर होना होगा वरना वे व्रहद आंदोलन को मजबूर हॉगे।