Home आलोचना आधा अधूरा रह गया आँगबाड़ी भवन, आखिर कौन जिमेदार

आधा अधूरा रह गया आँगबाड़ी भवन, आखिर कौन जिमेदार

21
0

पोखरी: विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत बंगथल में 2016 में आंगनबाड़ी भवन के लिए 9लाख 50 हजार रुपये स्वीकृति हुए थी लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इस भवन की स्थिति जीर्ण शीर्ण बनी हुई है हालात इतने बत्तर है कि पूरे भवन की छत टूटने के कगार पर है और भवन की दीवारों छिद्र होने लगे हैं यहां तक खिड़की दरवाजे भी नहीं लगाए गए

पूर्व ग्राम प्रधान पति श्याम लाल का कहना है कि इस भवन के लिए 9लाख50 लाख रुपये आये थे वे ग्रामीणों के साथ इस कार्य को करवा रहे थे तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने उनको काम न करने की धमकी दी और अपने आप कार्य करवाया जो आज तक पूरा नही करवाया

वही स्थानीय ग्रामीण रामप्रसाद भट्ट का कहना है कि आंगनबाड़ी के छोटे बच्चे प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में पड़ रहे है और वहां पर जगह न होने के कारण बच्चो को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

 

वही ग्राम प्रधान ललित मिश्रा का कहना है कि उनके द्वारा भी कई बार ब्लॉक के अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन सिर्फ वहां से आश्वाशन ही मिलता है

 

 

इस मामले पर ग्राम विकास अधिकारी

देवेन्द्र रावत ने कहा बंगथल में आंगनबाड़ी भवन मैने छत तक का कार्य करवाया है अब आगे और किसी ग्राम विकास अधिकारी को ये काम पूरा करवाना चाहिए जब ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन का आधे से अधिक कार्य कर दिया था तो ग्राम विकास अधिकारी ने खुद ये कार्य क्यों करवाया और आज 5 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक ये कार्य क्यो पूरा नही हुआ।