Home ब्रेकिंग न्यूज़ भालू ने एक व्यक्ति को किया ...

भालू ने एक व्यक्ति को किया घायल,बाल बाल बची जान,दहशत में ग्रामीण

47
0

चमोली: उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्र में भालू की दहशत बनी हुई है जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप सिरों गांव में एक व्यक्ति पर भालू ने हमला करते हुए गंभीर घायल कर दिया, घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, स्थानीय निवासी पवन सिंह ने बताया कि 6:30 के आसपास मानवेंद्र पुत्र स्व दर्शन सिंह 46वर्ष अपने घर लौट रहा था इस दौरान गांव के समीप भालू ने उन पर हमला बोल दिया मानवेंद्र ने किसी तरह खुद को बचाया भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया सड़क न होने के चलते ग्रामीणों ने लगभग 3 किलोमीटर कुर्सी पर बैठाकर उन्हें मोटर मार्ग तक पहुंचा और इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है और शीघ्र स्थाई समाधान एवं मामले में कार्रवाई की मांग की है.