Home उत्तराखंड बाल भवन गोपेश्वर द्वारा पर्यावरण के अस्तित्व को बचाने की एक छोटी...

बाल भवन गोपेश्वर द्वारा पर्यावरण के अस्तित्व को बचाने की एक छोटी पहल .

8
0

पर्यावरण दिवस पर बाल भवन गोपेश्वर में बच्चों द्वारा जन जागरण रैली निकाली गई I जिसमें बच्चों ने पर्यावरण और प्रकृति के महत्वपूर्ण तथ्यों को नारों के रूप में जनसामान्य तक पहुंचाया I आओ चुनमुन पर लगाएं धरती को खुशहाल बनाएं, पेड़ अगर कट जाएंगे ऑक्सीजन कहां से पाएंगे, पर्यावरण से नाता जोड़ो बीमारियों से मुंह मोड़ो, पर्यावरण का रखें ध्यान तभी बनेगा देश महान, जैसे नारों ने लोगों के हृदय पटल पर एक सकारात्मक प्रभाव डाला। इस बीच बाल भवन के निदेशक विनोद रावत, प्रिंसिपल उत्तराखंड पब्लिक स्कूल अरुणा रावत, ड्राइंग टीचर संगीता और कमला काठात मौजूद थे । विद्यालय परिसर में इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए निदेशक विनोद रावत ने कहा कि मौजूदा दौर में प्रकृति संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। प्रकृति का संतुलन बिगड़ने से मौसम में बदलाव चिंता के रूप मैं सामने आ रहे हैं। प्रधानाचार्य अरुणा रावत ने धरती को बचाने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें उन वस्तुओं का उपयोग नहीं करना चाहिए जिससे वातावरण प्रभावित होता हो। छात्र निशांत पंत ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अपने अतुल्य विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने घरों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत शिवालिक ग्रुप में हर्षित ने प्रथम आराध्या द्वितीय आर्यन खत्री तृतीय स्थान , नंदा देवी ग्रुप में आयुष ब्रह्मपाल प्रथम गरिमा रावत द्वितीय अथर्व सती व आरुषि तृतीय स्थान, कामेट ग्रुप एंजेल प्रथम कृष कट है द्वितीय गुंजन रावत तृतीय , नीलकंठ ग्रुप में आंचल सजवार प्रथम भूपेंद्र द्वितीय मनस्वी तृतीय स्थान प्राप्त किया ।