Home उत्तराखंड आफत की बारिसः बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग छिनका के पास अभी भी बाधित,

आफत की बारिसः बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग छिनका के पास अभी भी बाधित,

19
0

चमोलीः देर रात हुई भारी बारिस के चलते बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग छिनका के पास मलबा आने से अवरूद्ध हो गया है, मार्ग होने से दोनों तरफ सैकडों वाहनों की कतार लग गई। एन एच द्वारा सडक से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
वृहस्पतिवार को छिनका के पास सुबह हल्का सा मलबा आने से कुछ देर के लिए सडक अवरूद्ध हेा गई थी विभाग द्वारा मलबा हटाकर मार्ग सुचारू कर लिया गया था लेकिन 8 बजे के करीब एक बार फिर से सडक पर भारी मात्रा में मलबा आ गया पुलिस द्वारा एन एच और जिला प्रशासन को मामले केा लेकर सूचित किया गया। एन एच द्वारा मार्ग से मलबा हटाने के लिए दोनों ओर से जेसीबी मशीने लगाई गई, इस दौरान बदरीनाथ आने जाने वाले श्रद्धालु और हेमकुण्ड यात्रा पर आये श्रद्धालुओं के सैकडों वाहनों की कतार लग गई, हालांकि पुलिस की टीम श्रद्धालुओं और आम जनमानस की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगतार मौके पर बनी हुई है, तहसील प्रशासन की ओर से मार्ग पर फंसे यात्रियों केा बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने भी मौक पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीने लगातार मार्ग से मलबा हटा रही है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है मलबा हटाने में अभी वक्त लगेगा।