Home आलोचना धूं धूं कर जल रहे जंगल, बन विभाग आग काबू पाने...

धूं धूं कर जल रहे जंगल, बन विभाग आग काबू पाने में विफल

67
0

चमोली चमोली जिले के जंगलों में लगातार आग लगी हुई है धू धू कर जल रहे जंगलों को बचाने के लिए किसी भी तरह की कोशिश होती हुई नजर नहीं आ रही है चमोली जिले में बद्रीनाथ केदारनाथ अलकनंदा वन प्रभाग है, फायर सीजन के नाम पर कई तरह की बैठक और योजनाओं को लेकर बात की जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से चमोली जिले के जंगलों में आग लगी हुई है, आप को काबू पाने के लिए किसी भी तरह से वन विभाग सफल होता नजर नहीं आ रहा है ऐसे में वन विभाग की कार्यप्रणाली और आग पर काबू पाने की योजनाओं पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं फायर सीजन के नाम पर हर वर्ष सरकार लाखों रुपए भले खर्च करते हो लेकिन इन सब का परिणाम सिफर ही नजर आता है वन विभाग की नीतियों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी जंगलों को आग से बचाने के लिए किसी भी तरह से संवेदनशील नहीं है ऐसे में जंगलों को बचा पाना वन विभाग के लिए आसान नहीं हो रहा है देखने वाली बात होगी कि सैकड़ों हेक्टर एंगल जलने के बाद बी वन विभाग बचे हुए जंगल को किस तरह से आग से बचा पाता है या सिर्फ मूकदर्शक बनकर बैठके और योजनाओं की बात होति रहेगी।।