Home आलोचना आयुष वेलनेस सेंटर संचालन में विबाद, विद्यालय प्रवंधन ने भेजा नोटिस

आयुष वेलनेस सेंटर संचालन में विबाद, विद्यालय प्रवंधन ने भेजा नोटिस

26
0
गैरसैंण : गैरसैंण के स्व.धर्मा देवी शेर सिंह नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिषर में संचालित हो रहे आयुष्मान वेलनेस सेंटर को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने वेलनेस सेंटर के प्रभारी को पत्र भेज कर अविलम्ब सेंटर अन्यत्र संचालित किए जाने का आग्रह किया है। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अनिता देवी व प्रधानाध्यापक बबली सैंजवाल द्वारा उपजिलाधिकारी गैरसैंण व खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित पत्र में प्रबंधन समिति के सहमति लिए बगैर स्कूल परिषर में की जा रही गतिविधि को अवैध बताते हुए पुलिस कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि 12 सितम्बर को स्थानीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया था।
स्कूल प्रधानाध्यापक के अनुसार इस सम्बंध में उन्हैं कोई जानकारी नहीं दी गई जब कि एक माह पूर्व परिषर के एक कक्ष में निर्माण कार्य किये जाने के दौरान भी विद्यालय द्वारा स्थानीय विधायक सहित विभागीय अधिकारियों को इस बाबत विभागीय अनुमति लिए जाने के सम्बंध में निवेदन किया गया था, किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी उन्हीं कोई प्रति उत्तर प्राप्त नहीं हुआ है, जब कि इस बीच 12 सितम्बर को परिषर में आयुष वेलनेस सेंटर भराड़ीसैण/गैरसैण का बिना अनुमति संचालन सुरु कर दिया गया है।