उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष को भेजे गये नोटिस के जवाब में आम आदर्मी पार्टी चमोली के कार्यकताओं ने नोटिस जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुख्य तिराहे पर आप कार्याकर्ताओं ने नोटिस जला कर उत्तराखंड भाजपा सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजे की। आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भटट ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह बेनकाब हो गई है मां गंगा के अस्तित्व के लिए लड़ना हमारा नैतिक कर्तव्य और राजनीतिक धर्म है। मां गंगा के सम्मान के लिए आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरी है। वहीं पूर्व प्रभारी अनूप सिंह रावत ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा एक आईवीआर सर्वे किया गया जिसके अंतर्गत 99 प्रतिशत लोगों ने कहा कि किसी धारा या ना चैनल का नाम रहे गंगा का नाम मंा गंगा ही रहे। हर की पौडी पर उस आईवीआर चलाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने जो नोटिस हमारी पार्टी के प्रभारी और अध्यक्ष को दिया है, उसका हम पूर जोर विरोध करते है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रभारी थराली राधाबल्लभ कन्याल, नंदन बिष्ट, विजेंद्र रावत, दीपक चमोली, अनुराग पोखरियाल, विनोद नेगी, सतेंद्र मुनियाल, अनीशा, अजय सती, सिया, रोहित, मनजीत, विकास, दीपक नेगी, प्रियांशु परवाल आदि