Home उत्तराखंड चार सूत्रीय मांग को लेकर छात्रों का आमरण अनशन शुरू

चार सूत्रीय मांग को लेकर छात्रों का आमरण अनशन शुरू

27
0

चमोलीःतीन दिवसीय क्रमिक अनशन के बाद अभाविप का आमरण अनशन आज से शुरू . नगर पंचायत अध्यक्ष नागनाथ पोखरी और विधायक प्रतिनिधि ने दिया अपना समर्थन

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में महाविद्यालय की महत्वपूर्ण चार सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तीन दिवसीय क्रमिक अनशन के उपरांत आज से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है।
अनशन कारियों का नेतृत्व करते हुए महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष व अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक बर्त्वाल ने कहा कि नागनाथ पोखरी महाविद्यालय की महत्वपूर्ण 4 सूत्री मांगों के संदर्भ में तीन दिवसीय क्रमिक अनशन के बावजूद भी प्रशासन और शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे कोई ठोकर कार्यकर्ताओं ने आज से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया है ‌।।


आज आमरण अनशन शुरू होने पर नगर पंचायत नागनाथ पोखरी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंतए नागनाथ पोखरी क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह राणाए पूर्व विधायक प्रतिनिधि अवधेश रावत व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने भी महाविद्यालय में जाकर अनशन कारियों से मिले और अपना समर्थन प्रदान किया।
बताते चलें कि नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय में एमएससी एएनसीसी की स्थापना व स्नातक तथा परास्नातक स्तर पर अनेकों विषयों की स्वीकृति कराने हेतु संघर्षरत है।
आमरण अनशन कारियों में अभिषेक बर्त्वाल व करन बर्त्वाल शामिल रहे।
अन्य सहयोगियों में सपना बासकंडी नितिन सिंह एअंकित बर्त्वालए संदीप बर्त्वालए भूपेंद्र रावतए दीपक कुमार प्रमोद कुमार सहित अनेकों छात्र.छात्राएं मौजूद रहे।