Home उत्तराखंड प्रधान संगठन ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया

प्रधान संगठन ने पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया

36
0

गोपेश्वर
दशोली विकास खंड के प्रधान संगठन ने प्रधान मंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है । संगठन के अध्यक्ष के नेत्रित्व में प्रधानमंत्री आवास योजना पीएमएवाई में हुयी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये इस मामले में मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे से निराकरण की मांग की गई है ।
बुधवार को दशोली विकास खंड के प्रधान संगठन अध्यक्ष नयन सिंह कुवर की अध्यक्षता में प्रधानों ने सी डी ओ से मुलाकात कर इस आशय का ज्ञापन दिया ।कहा कि वर्ष 2017-2018 में पंचायती व्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का सर्वेक्षण किया गया था। जिसमें विकासखंड स्तर पर अनेक ग्रामीणों को सर्वे के दौरान आवास आंवटन चयन सूची में अनुमोदन किया गया था। वर्तमान समय में प्र ग्रा आ यो को अपडेट करते समय पात्रता सूची में समिलित अनेको मजदूर, किसान, विधवाओ के साथ-साथ ईएससीसी डाटा में समिलित व्यक्तियों महिलाओं के नाम काट दिये गये है। जिसका प्रतिनिधियों के द्वारा विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि एप द्वारा की गई सर्वे को गलत तरीके से अपडेट किया गया और सुरक्षित डाटा सेव नही किया गया। इस अवसर पर पूरण सिंह फरस्वाण, राजेंद्र, रोशन, विनीता राणा, सुनीता, दीपा देवी, कृष्णा देवी, सुनीता, लक्ष्मी, विनीता देवी, लक्ष्मण, चंडी प्रसाद, संकर रावत, शिव प्रसाद डिमरी, रेखा, दीपा, गीता, डिमरी, दिलवर, गबर सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन—