Home उत्तराखंड पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का...

पशुपालन विभाग ने पशुपालकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का किया आयोजन

19
0

चमोली: पशुपालन विभाग के द्वारा जिला पंचायत सभागार में पशुपालकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया,मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रलयंकारनाथ की अध्यक्षता में जनपद के प्रगतिशील पशुपालकों ने इस सेमिनार में प्रतिभाग किया,इस कार्यक्रम में मुख्यतया राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को दी जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी ,जिसमे मुख्यतया गाय भेंश,बकरी पालन ,कुकुट पालन,को लेकर जानकारी दी गई एवम सरकार द्वारा पशुपालकों को दी जा रही ऋण की जानकारी ,भी दी गई,साथ ही समय समय पशुवों को होनी वाली अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई ,एवम लम्पी बुखार ,खुरपक्का रोग से होने वाले नुकसान की जानकारी,एवम इसके उपाय एवम बचाव के साथ समय समय पर पशुवों पर टीका करण करने के लिए कहा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गोपेश्वर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा पाश्वान जी,एवम मोहन सिंह नेगी रहे ,
इस दौरान जेष्ट पशुचिकत्सा अधिकारी राजेश कुमार ड़ॉ गीतांजलि पशुचिकत्सा फार्मसिस्ट पीयूष चौहान आदि मौजूद रहे