ऋषिकेश : बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खाई में जा गिरा जिसमे एक ही परिवार के 4 लोगो सहित 5की दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ मौके पर पहुची जानकारी के अनुसार ये सभी लोग शादी की ख़रीदकारी कर वापस आ रहे थे। देर रात को कार खाई दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, बताया जा रहा कि शादी की खरीददारी के बाद थराली बांक लौट रहे थे।
तहसीलदार एमएस बर्थवाल ने बताया कि तोताघाटी से आगे सफेद पहाड़ के पास हुई दुर्घटना में मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। दुर्घटना में पिंकी (25) पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रताप सिंह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह, मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह सभी निवासी ग्राम बाक तहसील थराली जिला चमोली की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि सभी लोग ऋषिकेश से शादी की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे।