Home धर्म संस्कृति भगवान बद्रीविशाल मंदिर के खुले कपाट

भगवान बद्रीविशाल मंदिर के खुले कपाट

45
0

बद्रीनाथ:देश के चारधामों में से भगवान बद्रीविशाल के कपाट आज तय समय अनुसार 6बजकर 15 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चार ओर वेद ऋचाओ के साथ आम श्रद्धालुओ के लिए खोल दिये गए हैं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुँचे।


रविवार को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलते ही बद्रीधाम बद्रीविशाल के जयकारो के साथ गुजने लगा, सेना की मधुर बेंड ओर पवनमंद सुगन्ध सोभित भजन के साथ मंत्र मुग्ध करने वाला दृश्य देखने को मिला, हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल पहुचे ओर इस पल का इंतजार करते रहे और कपाट खुलते ही सभी को अखंड ज्योति के दर्शन हुए।

धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल ने बताया कि भगवान नारायण की शिला मूर्ति से घृत कम्बल हटाया गया और मुख्य पुजारी रावल द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना को गयी, भगवान नारायण पर चढ़ाई गयी घृत कम्बल की चमक से यह बताया जा सकता है कि देश मे सुख समृद्धि रहेगी ।

वही बदरिकेदार मन्दिर समिति के अध्य्क्ष अजेंद्र अजेय ने कहा कि बद्रीविशाल जी के कपाट खुलने के साथ अब उत्तराखण्ड के चारोधामो की यात्रा का विधिवत शुभारम्भ हो गया है, यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु धामो में भगवान के आशीर्वाद लेने और दर्शन करने पहुच रहा है, सरकार और मन्दिर समिति को ओर सुगम ओर सरल यात्रा के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। और जो भी छोटी बड़ी समस्याए रह गयी है उन्हें त्वरित।गति से समाधान करवाया जा रहा है। चारधाम यात्रा धार्मिक यात्रा के साथ उतराखण्ड के साथ साथ देश के सभी राज्यो के कई लोगों को आजीविका की रीढ़ भी है।


वही भगवान के दर्शनों के लिए पहुचे श्रद्धालु बताते है कि भगवान नारायण के साक्षत दर्शन हुए है और बद्रीविशाल के दर्शन से वे धन्य हो गए है, बताते है कि कपाट खुलने का पल विशेष पर है और वे इस पल के साक्षी बने उनके लिये ये महत्वपूर्ण क्षण हैं।

इस दौरान बदरीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी, कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष करन म हरा, पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट,  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ,डीएम चमोली हिमांशु खुराना , एसपी चमोली,