Home राजनीति गैरसैण में सत्र न किये जाने पर राजधानी अभियान के सदस्यों का...

गैरसैण में सत्र न किये जाने पर राजधानी अभियान के सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

30
0

गैरसेंण में बजट सत्र का आयोजन न कराने के विरोध में गैरसेंण राजधानी अभियान के सदस्यों द्वारा भराड़ीसैण में सरकार की बुद्धि शुद्वि के लिए यज्ञ किया गया साथ ही लोक जागरों के माध्यम से सरकार को गैरसेंण राजधानी बनाने की मांग की गई। अभियान के युवा संयोजक मदन भण्डारी ने कहा कि राजधानी गैरसैण के बिना पहाड़ों का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी जबतक कि स्थाई राजधानी गैरसैण नहीं बन जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है सरकार को पता था कि ग्रीष्मकाल में पहाड़ो में चारधाम यात्रा शुरू होती है। ऐसे में पहले तो सरकार ने गैरसेंण में बजट सत्र करने का निर्णय लिया बाद में यात्रा का बहाना बनाकर सत्र को देहरादून में आयोजित कर दिया। इससे पूर्व सोमवार को अभियान से जुड़े लोगों ने गैरसेंण बाजार में मशाल जूलूस निकालकर गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग की।