Home उत्तराखंड केदार यात्रा मार्ग पर 30 किलो मटन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,

केदार यात्रा मार्ग पर 30 किलो मटन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,

4
0

मांस व शराब का परिवहन करने वालो के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान जारी,
10 दिनों में पुलिस ने यात्रा मार्ग पर पकडा 70 kg
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में पुलिस की सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 30 किलो मटन के साथ एक व्यक्ति को पकड़कर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की। पूरे मांस को गड्डे में डालकर नष्ट किया।
एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पुलिस बल की ब्रीफिंग तिथि को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए थे कि इस बार की यात्रा में मांस व शराब का परिवहन करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जानी है। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आकाश निवासी धामपुर, नगीना, हाल अगस्त्यमुनि के कब्जे से दो से तीन कट्टों में भरा हुआ तकरीबन 30 किलो मटन बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि मटन अगस्त्यमुनि से ले जाया गया तथा इसका उपयोग गुप्तकाशी व आस-पास के होटलों में सप्लाई किया जाना था। इसके खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई। बरामद मटन को जब्त कर एक गड्डे में डालकर व उसके ऊपर आवश्यकतानुसार फिनाइल डालकर विनष्टीकरण करने की कार्यवाही की। बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा के प्रारम्भ होने के पहले दस दिनों में पुलिस ने 70 किग्रा मटन के विनष्टीकरण की कार्यवाही की। पुलिस के स्तर से नशे के विरूद्ध व यात्रा मार्ग पर मांस ले जाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी है।