Home उत्तराखंड साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में साइबर सेल चमोली...

साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में साइबर सेल चमोली ने लौटाई 1लाख 6हजार रुपये की राशि

26
0

चमोली: पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद में साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साईबर सैल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी साइबर- नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है। 21जून को राजेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी नारायणबगड़ जनपद चमोली द्वारा नारायणबगड़ चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गई कि *उनके द्वारा मुर्गी फॉर्म संचलित किया जा रहा है 20जून2022 को अज्ञात नंबर से मुर्गियों की डिमांड हेतु कॉल कर उन्हें झाँसे में लेकर उनके साथ 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गयी।* उक्त शिकायत को चौकी प्रभारी नारायणबगड़ द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु साइबर सेल चमोली को प्रेषित किया गया । साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता से शिकायतकर्ता के खाते में 106329/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई। शिक़ायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गयी कि उनके बैंक खाते से निकाली गयी 106329/- रुपये की धनराशि वापस आ गयी है। शिकायत कर्ता द्धारा साईबर सेल की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने की सूचना साइबर सेल को दी जा रही है, सूचना पर साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है जिससे जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है