Home उत्तराखंड बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत अधिगृहित किये भवन स्वामियों को भवन...

बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत अधिगृहित किये भवन स्वामियों को भवन खाली करने के लिए मिले 2 माह का समय: महेंद्र भट्ट

23
0

बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत  होने वाले निर्माण कार्यो हेतु तोड़े जाने वाले भवनों और दुकानो को 2 माह का समय दिए जाने को लेकर बद्रीनाथ के पूर्व विधायक ने शासन स्तर पर रखी बात। पर्यटन विभाग की ओर से 2 दर्जन से अधिक लोगों को 5 दिन में अपने भवनों को खाली किए जाने का नोटिस दिया गया है।

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रथम फेज में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर 2 दर्जन से अधिक लोगों को 5 दिनों में अपने होटल और घर खाली करवाने के लिए जिला पर्यटन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है ऐसे में बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि जिन लोगों को नोटिस दिया गया है उन्हें कम से कम 2 माह का समय मिलना चाहिए क्योंकि शीतकाल के दौरान लोगों का सामान होटलों और कमरों में बंद रहता है और वैसे भी पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल में लोगों के होटल दुकाने बंद रही उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज  से मामले में उनकी वार्ता हुई है और उन्होंने इस मामले में 2 माह का समय दिए जाने की बात रखी है।