Home उत्तराखंड अपर जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक

अपर जिलाधिकारी ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक

7
0

चमोली :अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया जाए।

अपर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी संपर्क मार्गो पर चिन्हित दुर्घटना संभावित स्थानों में पैराफीट, क्रैशबैरियर, डेलमिनेटर, चेतावनी साइनबोर्ड लगाने तथा सडकों के गढढों को ठीक करने के निर्देश सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच में जो कमियां सामने आयी है, उनको तत्काल दूर करें। सड़कों पर जहॉ भी निर्माण कार्य चल रहे है, उसके दोनो तरफ निर्धारित दूरी पर साइनेज एवं रिफलेक्टर जरूर लगाए जाए। संवेदनशील स्थलों पर किए गए सुरक्षात्मक कार्यो की फोटो सहित रिपोर्ट भी उपलब्ध करें। उन्होंने एसडीएम, पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी ने परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वाहन चालकों की फिजिकल फिटनेश के लिए शिविर लगाए जाए। गुड समेरिटन स्कीम के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वालों को पुरस्कृत किया जाए।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष अभी तक 11 वाहन दुर्घटनाएं हुई है जिसमें 11 लोगों की मृत्यु और 19 व्यक्ति घायल हुए है। परिवहन विभाग द्वारा इस वर्ष फरवरी से अभी तक ओवरस्पीड, ओवरलोड, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाने आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 514 तथा पुलिस विभाग द्वारा 318 चालान किए गए है।

बैठक में सीओ पुलिस नाताशा सिंह, अधीक्षण अभियंात लोनिव राजेश शर्मा, एसीएमओ डा.एमएस खाती, आरटीओ जेएस मिश्रा सहित सभी एसडीएम लोनिवि, बीआरओ, पुलिस एवं अन्य सड़क निर्माणदायी विभागों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Previous articleभतीजे की हत्या मामले में चाचा गिरफ्तार थाना थराली का मामला
Next articleजनपद चमोली की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था का सच:प्रकाश चौहान