चमोली: अपर मुख्य सचिव एवं अवस्थापना आयुक्त आनंद बर्द्वन ने सोमवार को चारधाम यात्रा मार्ग पर नगर पालिका जोशीमठ में साफ सफाई एवं कूडा निस्तारण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में शहरी विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा भी की।
अपर मुख्य सचिव एवं अवस्थापना आयुक्त आनंद बर्द्वन अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद चमोली के दो दिवसीय भ्रमण पर जोशीमठ पहुॅचे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका जोशीमठ में काम्पेक्टर प्लांट, नए ट्रेचिंग ग्राउंड, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट सहित साफ सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सफाई की अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर पालिका के कार्यो की सराहना भी की। नगर पालिका कार्यालय में शहरी विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित आवास निर्माण कार्यो को अक्टूबर तक पूरा किया जाए। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करें और इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने शहरी विकास के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं एवं पालिका द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने जोशीमठ गांधी मैदान में मल्टी लेवल पार्किग निर्माण का प्रस्ताव तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने औली में तीन किलोमीटर पैदल मार्ग पर स्ट्रीट लाईट व रैनसेड निर्माण का प्रस्ताव भी अपर मुख्य सचिव के समक्ष रखा।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पंवार, पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, तहसीलदार दीपक शैनी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत भूषण पंवार, सफाई निरीक्षक अनिल कुमार सहित नगर पालिका के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।