Home उत्तराखंड एडीएम ने गेहूं की फसल क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया निरीक्षण

एडीएम ने गेहूं की फसल क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया निरीक्षण

48
0

चमोली :अपर जिलाधिकारी डॉ.अभीषेक त्रिपाठी ने मंगलवार राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सैकोट के ग्राम घुडसाल में गेंहू की फसल में क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। राजस्व विभाग ने काश्तकार के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर क्रॉप कटिंग की। जिसमेंं गेहूं की उपज 11.800 किलोग्राम प्राप्त हुई।

अपर जिलाधिकारी ने किसानों को खेती से संबंधित नई तकनीकी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है।

क्राप कटिंग के दौरान अपर सांख्यकी अधिकारी कुसुम रावत व राजस्व उप निरीक्षक पूजा शाह, ग्राम प्रधान विनीता देवी, काश्तकार प्रियंका देवी, दीपा देवी, माहेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।