Home उत्तराखंड बद्रीनाथ यात्रा यातायात ब्यवस्थाओ को लेकर पुलिस ने की तैयारी

बद्रीनाथ यात्रा यातायात ब्यवस्थाओ को लेकर पुलिस ने की तैयारी

22
0

चमोली पुलिस द्वारा चारधाम यात्रामार्ग में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने हेतु यातायात सुरक्षा संबंधी साइन बोर्डों/बैरियरों की स्थापना करते हुए पर्यटन पुलिस केन्द्रों की मरम्मत/सौंदर्यीकरण का किया जा रहा कार्य

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से प्रारम्भ हो जाएगी, 27अप्रैल को श्री बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खुल जाएंगे। बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन के साथ ही सुरक्षित और निर्वाध यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए कर्तव्य निर्वहन के साथ ही एक बड़ी चुनौती भी रहती है। जिस क्रम में जनपद चमोली पुलिस लगातार अपनी तैयारियां में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में जनपद पुलिस सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा की तैयारियों मे जुटा हुआ है, यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस द्वारा यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर बोर्ड रात्रि में चलने वाले वाहनों को दुर्घटना सम्भाव्य क्षेत्र, मार्ग संकरा होने की जानकारी के साथ पुराने तथा नए बोर्डों पर रंगाई पुताई व सौंदर्यीकरण कर आदेशात्मक जानकारी लिखी गई । सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु जनपद चमोली पुलिस कटिबद्ध है, चारधाम यात्रा मार्गों से जुडे हमारे सभी थाने एवं यातायात पुलिस, यात्रा को सफल बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास मे लगे हैं।