Home उत्तराखंड साहसिक खेल (एडवेन्चर स्पोर्ट्स)– गणतंत्र दिवस परेड-2025 में कर्तव्य पथ पर पर...

साहसिक खेल (एडवेन्चर स्पोर्ट्स)– गणतंत्र दिवस परेड-2025 में कर्तव्य पथ पर पर दिखाई देगी

2
0

उत्तराखंड की आकर्षक झांकी…
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में उत्तराखण्ड राज्य के “साहसिक खेल” (एडवेन्चर स्पोर्ट्स) का भारत सरकार द्वारा अन्तिम चयन कर लिया गया है। झांकी में उत्तराखण्ड की पहचान, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। गौरतलब है कि माह अक्टूबर, 2024 में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को कुल 34 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने प्रस्ताव भेजे थे।

ये होगी गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये उत्तराखण्ड राज्य “साहसिक खेल” (एडवेन्चर स्पोर्ट्स) झांकी..

गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिये झांकी में उत्तराखण्ड राज्य “साहसिक खेल” (एडवेन्चर स्पोर्ट्स) का चयन किया गया है। इस बार झांकी के अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को बनाते हुए उत्तराखण्डी परिधान में महिला को दिखाया गया है तथा झांकी के मध्य व पिछले भाग में साहसिक खेलों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग और ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग को दिखाया गया है।

उत्तराखंड की इन झांकियो का हो चुका है अब तक चयन!

राज्य गठन के बाद से अब तक 14 बार उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है। विगत वर्षों में उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न विषयों पर झांकियों का प्रदर्शन किया गया है। जिनमें वर्ष 2003 में फुलदेई, वर्ष 2005 -नंदा राजजात, वर्ष 2006 -फूलों की घाटी, वर्ष 2007 -कार्बेट नेशनल पार्क, वर्ष 2009 – साहसिक पर्यटन, वर्ष 2010 – कुुम्भ मेला हरिद्वार, वर्ष 2014 – जड़ी बूटी, वर्ष 2015 – केदारनाथ, वर्ष 2016 – रम्माण, वर्ष 2018 में ग्रामीण पर्यटन की झांकी, 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की विश्राम स्थली अनासक्ति आश्रम और 2021 में ‘केदारखण्ड’ की झांकी, 2022 में 2022 में ‘प्रगति की ओर बढ़ता उत्तराखण्ड’ (जिसमें आस्था के दो सर्वोच्च तीर्थ बैकुंठ धाम भगवान बद्रीनाथ के मंदिर और सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुण्ड साहिब व इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना टिहरी झील और डोबरा चांठी पुल की भव्यता को दर्शाया गया था)। 2023 के लिए मानसखंड की झांकी का चयन किया गया था। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी “मानसखंड” को पहला स्थान प्राप्त हुआ था। 2023 में पृथक राज्य गठन के उपरांत पहला मौका था जब उत्तराखंड की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड समारोह में देश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।