चमोलीः कोरोना के संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए गोपेश्वर मुख्यबाजार के बाद अब पुलिस लाइन से पटियालधार तक की सभी व्यापारियों ने भी भी सेंपल दे दिये हैं। ऐसे में गोपेश्वर के पीजी कालेज मोड से सुभाषनगर नैग्वाड, विवेकानंद काॅलोनी, हल्दापानी, लाॅ कालेज पटियालधार के सभी व्यारिक प्रतिष्ठान बंद है। व्यापारियोें का कहना है कि सेंपलिंग सभी की स्वयं के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए दिया गया । सभी व्यापारियों द्वारा सैंपलिंग का प्रस्ताव रखा गया था जिस स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सेंपलिंग करवाई है और कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तक सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं खुली रहंेंगी।
व्यापार संघ अध्यक्ष हल्दापानी सुनील बिष्ट ने बताया कि सभी व्यापारियों ने अपने अपने संेपल दिये हैं और अपने प्रतिष्ठान बंद कर रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि समस्त व्यापारी इस महामारी में प्रशासन के साथ खडे हैं कोराना की इस लडाई में हर संभव साथ देने का प्रयास रहेगा।