Home Uncategorized बर्फवारी के बाद ग्रामीणी क्षेत्रों में चुनौतियों का दौर शुरू,पर्यटकों स्थलों पर...

बर्फवारी के बाद ग्रामीणी क्षेत्रों में चुनौतियों का दौर शुरू,पर्यटकों स्थलों पर चहल पहल

34
0

चमोलीः मंगलवार को जिले में हल्की बारिस के साथ उंचाई वाले क्षेत्रांे में जमकर बर्फवारी हुई जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कई चुनौतियों भी ग्रामीणों के सामने आने लगी हैं वहीं पर्यटक स्थल औली में सैकडों की संख्या में पर्यटकों पहुंच रहे हैं और बर्फवारी का लुत्फ उठा रहे हैं,
चमोली जिले के जोशीमठ, देवाल, गैरसेंण और घाट ब्लॉक के दर्जनों गांवों मंे जमकर बर्फवारी हुई ईराणी झींझी निवासी महेन्द्र सिंह नेगी का कहना है गांवों में बर्फवारी के चलते कई तरह की चुनौतियों सामने आती हैं, ग्रामीणों क्षेत्रों में बर्फवारी के बाद गर्भवती महिलाओं , बीमार और बुजुर्गों को सर्वाधिक समस्यओं का सामना करना पडता है। वहीं बर्फवारी से तापमान में भारी गिरावट भी आई है।


वहीं जिलाधिकारी चमेाली हिमांशु खुराना ने बताया कि बर्फवारी से प्रभावित गांवों में पूर्व में खाद्यान्न सम्बन्धी व्यवस्थाएं की जाती हैं वहीं सडक और संपर्क मार्गों को लेकर भी सम्बन्धि विभागों को निर्देशित किया गया है इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑली में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं ऑली तक के संपर्क मार्ग को सुचारू करने के लिए लोकनिर्माण विभाग को आदेशित किया गया है, औली में सभी व्यवस्थाओं ओर समस्यसाओं के समाधान के लिए जोशीमठ तहसील प्रशसन को अवगत करवाया गया है।