*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त करते हुए शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और हिमालयी क्षेत्रों की संभावनाओं की सराहना की तथा देशवासियों से सर्दियों में *औली* सहित उत्तराखंड भ्रमण का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि *आगामी दिनों में उत्तराखंड में विंटर गेम्स का आयोजन किया जाना है।* इस अपील के बाद औली में *शीतकालीन खेलों एवं 31 दिसंबर एवं नववर्ष 2026* के अवसर पर संभावित भीड़ और सुरक्षा चुनौतियों को दृष्टिगत रखते हुए *पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार* ने सुरक्षा तैयारियों को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में पहल करते हुए आज औली में *आईजी आईटीबीपी अखिलेश रावत* से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान औली में शीतकालीन खेलों तथा नववर्ष के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल एवं पुलिस-आईटीबीपी समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर *डिप्टी कमांडेंट श्री नानक चंद ठाकुर, डिप्टी कमांडेंट रंजन दास, डिप्टी कमांडेंट श्री इन्द्रजीत व प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत* भी मौजूद रहे। बैठक में पुलिस बल की तैनाती, पर्यटकों की सहायता हेतु संयुक्त रणनीति तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने की कार्ययोजना पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इसके उपरांत एसपी चमोली द्वारा *कोतवाली ज्योतिर्मठ का औचक निरीक्षण* किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर के कार्यालय भवन, मालखाना, भोजनालय एवं पुलिसकर्मियों के आवासीय भवनों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने तथा ड्यूटी पर तैनात जवानों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र रावत, उपनिरीक्षक अनिल बिंजोला एवं अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र उपस्थित रहे।







