Home उत्तराखंड 5सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी,

5सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी,

7
0

अ. प्र. बहुगुणा रा. ना. महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्रों का अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है।
चार दिन बीत जाने के बावजूद नही पंहुची मेडिकल जांच टीम।।

महाविद्यालय परिसर में एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्र अलग-अलग तंबू तानकर बैठे थे। शनिवार को आंदोलनरत छात्रों के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलने रुद्रप्रयाग गये और वहां मंत्री के मौखिक आश्वासन पर एबीवीपी के छात्रों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया।
लेकिन महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्र अनशन पर डटे हुए हैं। उनका आरोप है कि मंत्री जी 2 साल पूर्व महाविद्यालय में आए थे। तब भी उनके सामने यही मांगे रखी गई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था, मगर वह अभी तक पूरा नहीं हुआ । एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव तनुज पुरोहित ने बताया कि इसलिए उन्हें मंत्री जी के मौखिक आश्वासन पर कोई भरोसा नहीं है। हाँ! जब तक लिखित में कोई कागज या शासनादेश नहीं आता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अभी एनएसयूआई के छात्र नेता प्रमोद भलवाण अनशन पर बैठे हैं। 4 दिन बीत चुके हैं मगर अभी तक उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कोई टीम नहीं आई।