Home राजनीति नंदानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकरिणी हुई गठित

नंदानगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकरिणी हुई गठित

29
0

चमोली: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की बैठक नंद नगर घाट में संपन्न हुई जिसमें चमोली विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत तथा चमोली जिला संयोजक आयुष हटवाल ने एक नई कालेज व नगर इकाई की घोषणा की गई ।
जिसमे शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंद नगर के छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम भट्ट एवं छात्र संघ सचिव सूरज नेगी ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की साथ में विद्यार्थी परिषद् का दायित्व भी लिया अन्य कॉलेज कार्यकारिणी नगर कार्यकारिणी के दायित्व निम्न है
नगर मंत्री – शिवम भट्ट नगर सह मंत्री -सूरज नेगी नगर उपाध्यक्ष -दीपा, नगर मीडिया प्रभारी -अनिल पाण्डे कॉलेज, अध्यक्ष -नितिन पुरोहित,कॉलेज उपाध्यक्ष- सीमा कॉलेज मंत्री -अंजलि नेगी कॉलेज सह मंत्री -अंजलि सती, रिचा
कॉलेज मीडिया प्रमुख- रूपा ,रिंकी नेगी

Previous articleकेदारनाथ धाम यात्रा को लेकर जिला अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
Next articleकेबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया त्रिवेणीघाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण और लकड़ी टाल का स्थानान्तरण कार्य का शिलान्यास