Home उत्तराखंड लखवाड़ व्यासी बांध से प्रभावितों ने परियोजना स्थल जूडडो में निकाली आक्रोश...

लखवाड़ व्यासी बांध से प्रभावितों ने परियोजना स्थल जूडडो में निकाली आक्रोश रैली

31
0

विकासनगर:लखवाड़ व्यासी जल विद्युत परियोजना से पूर्ण प्रभावित जनजातीय क्षेत्र के एकमात्र गांव लोहारी के ग्रामीण किसानों ने परियोजना क्षेत्र जूडडो में आक्रोश रैली निकाली। जमीन के बदले जमीन की मांग व सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ रैली निकाल सरकार व क्षेत्र के प्रतिनिधियों के विरुद्ध प्रदर्शन एवं जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया।


आंदोलनकारियों ने परियोजना स्थल तक जाने की कोशिश की परंतु पूर्व की भांति जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात कर धारा 144 का हवाला देते हुए आंदोलनकारियों को परियोजना स्थल जाने से रोक दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को किसानों के हितों की चिंता से अधिक आनन-फानन में परियोजना पूरी करने की चिंता है। एडीएम शिव कुमार बर्णवाल से ग्रामीणों की वार्ता भी हुई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा तानाशाही की सारी हदें पार करते हुए 121 दिनों से आंदोलनरत लोहारी के ग्रामीणों को रात के अंधेरे में उठाकर मामूली धाराओं में जबरन जेल भेजा गया। जिसमें सबसे प्रमुख रोल विधायक विकासनगर का था। आंदोलनकारियों के जेल से मुक्त होने के पश्चात 19 दिन बाद भी शासन प्रशासन गहरी नींद में सोने का कार्य कर रहा है। जिसको लेकर सरकार के विरोध स्वरूप लोहारी के आंदोलनकारियों द्वारा परियोजना क्षेत्र जूडडो में आक्रोश रैली एवं नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया।