Home उत्तराखंड उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह पौडी के 2 दिवसीय दौरे पर

उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह पौडी के 2 दिवसीय दौरे पर

29
0

पौड़ी: उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने सर्किट हाउस में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाये उत्पादों की जमकर सराहना की। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा जो उत्पाद बनाए जा रहे हैं उन्होंने स्वयं स्वाद लिया, उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की बिक्री में बढ़ोतरी हो और उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो सके। उसको लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कृषकों से भी वार्ता कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए


कृषकों द्वारा बताया गया कि उनके समक्ष कोल्ड स्टोरेज और विपणन को लेकर समस्याएं होती है। जिसका समाधान भी जल्द निकाल लिया जाएगा। ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं और कृषकों की आर्थिकी में बढ़ोतरी की जा सके । वहीं समूह की महिला अलका भंडारी ने बताया कि उनका समूह लंबे समय से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बना रहे हैं जिससे कि समूह से जुड़ी सभी महिलाएं पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रही हैं

जिससे उनके उत्पादकों की मांग भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल द्वारा उनके स्टाल का निरीक्षण करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया है कि वह इसी तरह से कार्य करें। ताकि सभी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही सभी आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।