चमोली: अलकनन्दा पर्यटन सांस्कृतिक पर्यटन मेले का गंगा आरती के साथ बद्रीनाथ विधायक एवम थराली विधायक ने संयुक्त रूप से किया।
मेले में स्कूली बच्चों एवम महिला मंगल दलों ने मार्च पास्ट किया गया। मेला अध्य्क्ष विक्रम बर्तवाल ने मार्च पास्ट की सलामी ली। 11 दिसम्बर 2024 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले मेले का आगाज हो गया है। राजकीय इंटर कॉलेज मैठाणा की बालिकाओं ने
स्वागत गाना प्रस्तुत किया। मेले में सभी विभाग कृषि, उद्यान, पोस्ट ऑफिस,खण्ड विकास ने भी स्टाल लगाये हैं। सभी स्टालों का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।
इस दौरान थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के द्योतक हैं, मेले आपसी मिलन के सबसे बड़े माध्यम है, वही लोगो को सरकारी विभागों में संचालित योजनाओं का भी लाभ आसानी से मिलता है।
वही बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि मेले के आयोजन भले चुनोतिपूर्ण होते हैं लेकिन आज भी समाज मे कई ऐसे युवा है जो इस तरह के मेलों के आयोजन के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, जिसका परिणाम मैठाणा में आयोजित मेले हैं। इस मेले को सफल बनाने के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा।
इस दौरान
अध्य्क्ष विक्रम बर्तवाल, संरक्षक चंडी थपलियाल, सचिव राकेश खनेड़ा, पूर्व प्रमुख नन्दन सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत, मंडल अध्य्क्ष भाजपा,यशवंत सिंह बिष्ट, हर्षवर्धन मैठाणी, सुरेंद्र रावत, उप जिला अधिकारी चमोली आरके पांडे, विनोद मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद खंडूरी, नयन कुंवर नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह आदि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.