Home उत्तराखंड बुराकोट गदेरे में 100 मीटर सड़क टूटने से अलग थलग पडा वाण...

बुराकोट गदेरे में 100 मीटर सड़क टूटने से अलग थलग पडा वाण गांव.. 2500 जनसंख्या घरो में कैद।

28
0

वाण:(देवाल)विगत दिनो ब्रह्मताल के पास में हुये बज्रपात नें सीमांत जनपद चमोली के देवाल ब्लाक के थराली-वाण सडक मार्ग के बुराकोट गदेरे में 100 मीटर सड़क बहा दी जिससे वाण गांव का सम्पर्क देश दुनिया से कट गया है और वाण गांव अलग थलग पड गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढवाली नें बताया की बुराकोट गदेरे में सडक अवरूद्ध होने से वाण गांव की 2500 जनसंख्या गांव मे कैद होकर रह गयी है।जिससे गांव में राशन, कैरोसिन, गैस, सब्जियों की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गईं है। जिस कारण ग्रामीण बेहद चिंतित है। अभी बारिश का पूरा एक महीना बाकी है ऐसे में आने वाले दिन बेहद मुश्किलों भरे हो सकते हैं। खासतौर पर बुजुर्गों, बीमार व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना बेहद कठिनाइयों भरा हो सकता है। जिस कारण बुराकोट गदेरे में वैकल्पिक पुल और पैदल आवाजाही के लिए रास्ता बनाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा की 15 जुलाई 2018 को भी बुराकोट गदेरे में सडक 100 मीटर बह गयी थी। ग्रामीणों नें उस समय गदेरे में पुल बनाने की मांग की थी लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी आज तक वहां पर पुल नही बन पाया। अब एक बार फिर से बुराकोट गदेरे में सडक बहने से वाण गांव संकट में है, आपदा के इस मौसम में गांव वाले कैसे आपातकालीन स्थिति में में आवाजाही कर सकेंगें। उन्होने शासन प्रशासन से बुराकोट गदेरे में आवागमन सुचारू करने और वाण गांव में हुये नुकसान का सर्वेक्षण करनें की मांग की है।