Home उत्तराखंड नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय...

नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के मुख्य गेट पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन।

22
0

श्रीनगर गढ़वाल में नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के मुख्य गेट पर छात्रों द्वारा विरोध जताया गया। तथा सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर छात्र संघ महासचिव आंचल राणा उपाध्यक्ष रुपेश नेगी तथा स्वाती बिष्ट ने बताया कि पेपर लीक का खतरनाक वायरस देश में फैलता जा रहा है। जिसको रोकने के लिए युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है और सरकार मांग की जा रही है कि क्यों गरीब वर्ग के साथ इस प्रकार का छलावा हो रहा है। कहा कि नीट परीक्षा के पेपर लीक के मामले में कई राज्यों में लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्र 600 नंबर लाकर भी असमंजस में है कि उसे सीट मिलेगी या नहीं। इसका जिम्मेदार कौन है? कहा कि एक ही परीक्षा केंद्र में पांच से अधिक छात्रों का टॉप रैंक स्टूडेंट्स में होना सवाल खड़े करता है। कहा की सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं को प्राइवेट संस्था एनटीए को सौंपकर सरकार द्वारा निजीकरण में विश्वास जताया गया है। कहा कि आज छात्र इस प्रकार की घोटाले बाजी के चलते डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। यहां तक की आत्महत्या करने तक के प्रयास करने को मजबूर हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने NTA के नीट परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। कहा की परीक्षा की सीबीआई जांच से ही छात्रों को न्याय मिल सकेगा। इस मौके पर मयंक अंजलि दिशांत अनुराग सुभाष अमरजीत उत्कर्ष एवं साहिल आदि छात्रों की मौजूदगी रही।