Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधान सभा के प्रत्येक गांव को ऑक्सीमीटर के लिए विधायक...

बद्रीनाथ विधान सभा के प्रत्येक गांव को ऑक्सीमीटर के लिए विधायक निधि स्वीकृत

28
0

गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपनी विधायक निधि से बदरीनाथ विधान सभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत को दस आक्सीमीटर खरीदने व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यकता अनुसार सामग्री खरीद के लिए एक-एक लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से दी है। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिख कर 25 लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से निर्गत करने के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने बताया कि वर्तमान समय में गांवों में आक्सीमीटर का अभाव चल रहा है। जिसे देखते हुए उन्होंने अपनी विधान सभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 आक्सीमीटर खरीदने के लिए 22 लाख रुपये तथा जिला चिकित्सालय गोपेश्वर को एक लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ को एक लाख तथा पोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक लाख रुपये की धनराशि कोविड संबंधी सामग्री खरीद के लिए विधायक निधि से स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने सीडीओ को पत्र भेज कर तत्काल धनराशि निर्गत करने के आदेश दिए है।