Home Uncategorized नीति घाटी में ब्यवस्थाये सुचारु किये जाने की मांग को लेकर आमरण...

नीति घाटी में ब्यवस्थाये सुचारु किये जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन का दूसरा दिन

32
0

चमोली: भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क नीति मलाई पिछले 2 सप्ताह से तमक के पास बंद होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने जोशीमठ तहसील परिसर के पास आमरण अनशन शुरू किया है ग्रामीणों की मांग है शीघ्र सड़क सुचारू कर ली जाए और लोगों की परेशानी को दूर किया जाए हालांकि प्रशासन का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में क्षेत्र की समस्याओं की बहाली के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है इसमें बुजुर्गों महिलाओं और बीमार लोगों के लिए प्राथमिकता रखी गई है वही ग्रामीणों का दूसरे दिन में आमरण अनशन जारी रहा आमरण अनशन कर रहे प्रेम सिंह राणा का कहना है कि जब तक चमक के पास यारों द्वारा मार्ग सुचारू नहीं कर लिया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा इस दौरान विक्रम भगवान शोभा राणा शंकर सिंह पूरण सिंह राणा प्रेम सिंह बुटोला लक्ष्मण बुटोला नरेंद्र सिंह राणा माधव प्रसाद डिमरी विक्रम सिंह लक्ष्मी प्रेम सिंह रावत राकेश सिंह रावत दलवीर सिंह विकेश सिंह कुंवर बलवंत सिंह राणा हरिंदर सिंह जमन सिंह नरेंद्र सिंह अजीत सिंह आदि मौजूद रहे