Home उत्तराखंड अमृत सरोवर के तहत सोनताल का निर्माण कार्य का शुभारंभ

अमृत सरोवर के तहत सोनताल का निर्माण कार्य का शुभारंभ

57
0

जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत नैल और नौली के समीप आजादी के अमृत महोत्सव मिशन अमृत सरोवर के अंतर्गत सोनताल का निर्माण किया जाना है इसका निर्माण मनरेगा के तहत किया जाना है खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल और ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी और नैल के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवचंद के पोते संजय सिंह नेगी ने सोनताल पहुंचकर कार्य का शुभारंभ कि इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना जल संरक्षण की शुरूआत पोखरी ब्लॉक के सोनताल से की गई। यहां निर्मित किए जाने वाले अमृत सरोवर की जल संग्रहण क्षमता 2 लाख लीटर से भी अधिक होगी।
खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र असवाल और ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा मनरेगा योजना के अंतर्गत सोनताल निर्माण के साथ ही उनके संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर भी कार्य किया जाएगा। इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा उन्होंने कहा 15 अगस्त, 2022 तक अमृत सरोवरों में पौधरोपण, चैकडैम व फैंसिंग करवाए जानी है
इस अवसर पर स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय देवचन्द्रसिंह के पोते संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुम देवी , ग्राम विकास अधिकारी महावीर बैनोला, उप कार्यक्रम अधिकारी सुभाष डिमरी, रोजगार सेवक राजकिशोर असवाल, विक्रम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे