- नन्दप्रयाग घाट आंदोलन का 42वां दिन
- 27घण्टे बाद टावर पर चढे आंदोलनकारी के स्वास्थ्य को देखते हुए उतारा गया
- प्रशासन की टीम घाट में तैनात
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण पहुंच समर्थन में
- पूर्व कैबिनेट मेंत्री राजेन्द्र भण्डारी का भी आंदोलन कारियों को समर्थन
गोपेश्वर : नन्दप्रयाग घाट सड़क को डेढ़ लाइन करने की मांग को लेकर घाट में चल रहा आन्दोलन 42 वें दिन भी जारी रहा । अपनी मांग को लेकर आन्दोलन कारियों का आमरण अनशन भी 6 दिन में प्रवेश कर चुका है । सड़क के डेढ़ लाइन बनाने की मांग को लेकर गुरुवार की सुबह से टेलीफोन टावर पर चढ़े आमरण अनशन कारी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू लाल अपने गांव लांखी के प्रधान रघुवीर सिंह ए और ग्रामीणों तथा क्षेत्रीय जनता के अनुरोध और मान मनोब्बल के बाद 28 घंटे के बाद टेलीफोन टावर से उतरे । उनके खराब स्वास्थ्य और लगातार 6 दिनों तक भूखे रहने पर स्वास्थ्य की दृष्टि से उन्हे सामुदायिक चिकित्सालय घाट में भर्ती किया गया । इस बीच आमरण अनशन में बैठे चार लोगों में 2 आन्दोलन कारियों को भी खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है । उनके स्थान पर अन्य दो फिर आमरण अनशन पर बैठ गये हैं। घाट बाजार में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ मार्च किया । इस बीच आन्दोलन को समर्थन देने के लिये गढ़वाल वि वि से आर्यन छात्र संगठन के छात्र भी बड़ी संख्या में पहुंचे । राजनैतिक दलों का भी आन्दोलन कारियों का साथ मिला ।
नन्दप्रयाग घाट सड़क को मुख्य मंत्री की घोषणा के अनुसार डेढ़ लाइन बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशनकारी गुड्डू लाल जनता के भारी मान मुनोब्बल के बाद 28 घंटे बाद टावर से उतरे । कड़कड़ाती ठंड में भी गुरुवार की रात्रि को भी वे टावर पर ही रहे । हालांकि प्रशासन और पुलिस ने उन्हे मानाने की हर सम्भव कोशिश की । पर आखिर में वे ग्रामीण जनता और आन्दोलनकारियों की बात मानकर ही टावर से उतरे ।
घाट में चल रहे आन्दोलन के दौरान शान्ति बनी रहे । कानून एवं ब्यवस्था की स्थिति न बिगड़े । इसके लिये शुक्रवार को बड़ी संख्या में पुलिस ने घाप बाजार में मार्च भी निकाला । आन्दोलन कारियों ए प्रशासन और पुलिस के बीच कोई तनाव न होने के कारण आन्दोलन को शान्तिपूर्ण और लोकतंत्रात्मक बनने का वातावरण घाट में बना रहा ।
आन्दोलन कारियों की मांग का समर्थन करने के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी भी धरना स्थल पर पहुंचे । उन्होने अपना और पार्टी का समर्थन आन्दोलन कारियों को दिया । बड़ी संख्या में श्रीनगर गढ़वाल से आर्यन छात्र संगठन के छात्र भी घाट पहुंचे और आन्दोलनकारियों को अपना समर्थन दिया । कहा जनतंत्र में जनता के लोक अधिकारों को मानना सरकारों का दायित्व है । इनके साथ ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरवाण भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे । उन्होने भी पार्टी का समर्थन आन्दोलन कारियों को दिया ।
नंदप्रयाग घाट बाजार शुक्रवार को भी बंद रहा । वाहनों के पहिये भी जाम रहे। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत ने बताया कि सभी वाहन चालकों ने आंदोलनकारियों का समर्थन दिया है। जब तक मांग पूरी नहीं होती है। तो इसी तरह चक्काजाम रहेगा।
व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह ने बताया कि घाट बाजार दूसरे दिन भी पूर्ण रूप से बंद रहा। सभी व्यापारियों ने आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया है।
सड़क के डेढ़ लाइन चौड़ीकरण की मांग और आन्दोलन कारियों के समर्थन में शुक्रवार को भी घाट बाजार बंद रहा । वाहनों के चक्के भी जाम रहे । गांवों से भारी संख्या में ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंचे । स्थिति की निगरानी के लिये अपर जिला अधिकारी अनिल चन्याल पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद और तहसील दार घाट में ही मौजूद रहे ।