Home उत्तराखंड कार्तिक स्वामी में 11 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ

कार्तिक स्वामी में 11 दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ

25
0

कार्तिक स्वामी में महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है ग्रामीण सुबह से ही तैयारियों में जुटे हुए थे क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन नेगी ने बताया 5 जून से महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है जो 14 जून तक चलेगा जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के 362 से अधिक गांवों के लोग महायज्ञ में सहयोग देते हैं यह महायज्ञ हर साल भव्य और दिव्य होता है
परंपरानुसार ब्रह्म मुहूर्त पर ग्राम पंचायत स्वारी ग्वांस के ग्रामीण भगवान कार्तिकेय की रुप छड़ी (प्रतीक) को गाजे-बाजे के साथ लेकर धाम पहुंचे। विभिन्न स्थानाें से होते हुए क्रोंच पर्वत पर भगवान कार्तिकेय ने पश्वा रुप में अवतरित होकर हवन कुंड में गज मारकर धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी प्रबंधक पूरण सिंह सचिव बलवंत सिंह दीपक सिंह पवन सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे