Home आर्टिकल विडला परिसर में छात्रों ने नन्दप्रयाग घाट डेढ लाइन की मांग का...

विडला परिसर में छात्रों ने नन्दप्रयाग घाट डेढ लाइन की मांग का ज्ञापन विधान सभा अध्यक्ष को सोंपा

63
0

चमोलीः नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन चैडीकरण आंदेालन का 50वां दिन, 14 दिन से भूखहडताल जारी, गोपेश्वर नगर से भी पहुचे आंदोलन कारियों के समर्थन मे पहुंचे धरना स्थल पर, वहीं बिडला परिसर के छात्रों ने नन्दप्रयाग सडक डेढ लाइन की मांग को लेकर विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल को ज्ञापन दिया। छात्रों ने कहा कि जन हित की मांग को लेकर सरकार संवेदशील नहीं है और पिछले 50 दिनों से आंदोलन जारी है लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा आंदोलन कारियों की बात को सरकार के सामने नहीं रख पा रहा है।


वहीं जिला मुख्यालय गोपेश्वर से पहुंचे लोगों ने कहा कि विकास खण्ड घाट से पूरे जिले के लोग प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए हैं ऐसे में जनआंदोलन के समर्थन आना उन सब की भी जिम्मेदारी है सरकार को चाहिए कि जल्द आंदोलनकारियों की मांग को गंभीरता से ले ओर इस पर निर्णय करे इस दौरान संदीप भण्डारी, उषा फस्वार्ण, पंकज, उषा रावत, अनीता देवी, प्रकाश, नरेन्द्र, मनोज आदि मौजूद रहे।