चार धाम यात्रा शुरू करने हेतु दसवे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन।
दसवे दिन बामणी गांव की महिलाएं बैठी अनशन पर ।
चार धाम यात्रा शुरू करने के लिए बद्रीनाथ धाम में दसवे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन आज अनशन पर बामणी गांव की सरिता रावत , संगीता मेहता , सरिता मेहता , जयवंती मेहता , सविता मेहता , बनिता मेहता सहित 6 महिलाएं बैठी क्रमिक अनशन पर ।
अनशन पर बैठे महिलाओ ने सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया ।
संगीता मेहता , सरिता रावत व अन्य अनशनकारी महिलाओं का कहना है कि हम बद्री पूरी वासियों के इतने बुरे दिन आ गए है कि मातृ शक्ति को अपने आराध्य बद्री विशाल जी के दर्शन के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है । जिसके जिम्मेदार वर्तमान सरकार है । लेकिन हम तब तक अनशन जारी रखेंगे जब तक चार धाम यात्रा शुरू नहीं की जाती ।
इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता , सचिव अंशुमान भंडारी , भूपेंद्र शर्मा , काशी पालीवाल , बलदेव मेहता , विनीत पवार, मनदीप भंडारी , विक्रम कोठारी व अन्य लोग उपस्थित रहे ।