Home उत्तराखंड हंस फाउंडेशन आयोजित किया नेत्र शिविर, 125 लोगों को मिला लाभ

हंस फाउंडेशन आयोजित किया नेत्र शिविर, 125 लोगों को मिला लाभ

5
0

गौचर: नगर पालिका सभागार गौचर में हंस फांउडेसन सतपुली द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर लगाया गया जिसमे 125 से अधिक जरुरतमंधों ने जांच कराई।
वीरवार को जनपद चमोली के नगर पालिका गोचर के सभागार में हंस फाउंडेशन द्वारा हर बार की तरह निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में गॉचर क्षेत्र से लगभग 125 जरूरतमंदों की जांच हुई। डॉक्टरों द्वारा आवश्यक सलाह दी गए वहीं स्थानीय निवासी सुनील पवार ने बताया की हंस फाउंडेशन द्वारा जिन नेत्र रोगियों की जांच की गई है और उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है इसके लिए भी हंस फाउंडेशन द्वारा 25 अप्रैल को सभी को सतपुली अस्पताल ले जाया जाएगा जहां पर समस्या के अनुसार उनका ऑपरेशन होगा और डॉक्टरों की देखरेख में उसके बाद सभी को वापस गोचर क्षेत्र भेजा जाएगा नेत्र
एव निःशुल्क चश्मे एव निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एव लगभग 30 जरुरतमंदों पर मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर कल दिनांक 25/4/24 को सुबह निशुल्क गौचर से सतपुली ऑपरेशन के लिए ले जाये जायेगे और