नारायणबगड़।
आखिरकार पैठाणी गांव के ग्रामीणों की सालों पुरानी मोटर मार्ग की मांग नववर्ष के अवसर पर पूरी हो गई है।
रविवार को प्रखंड के पैठाणी गांव के लिए नारायणबगड़ परखाल चोपता मोटर मार्ग से राज्य योजना से स्वीकृत दो किलोमीटर मोटर मार्ग का क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी,ग्राम प्रधान मृत्युंजय परिहार आदि जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भूमिपूजन कर मोटर मार्ग का कार्य प्रारंभ हुआ।इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं,पुरूषों ने बड़ी संख्या में आकर विधायक का स्वागत समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया था। बताते चलें कि पैठाणी गांव की बहुत वर्षों पुरानी इस सड़क मार्ग की मांग आखिरकार पूरी हुई तो ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।इस सड़क के लिए पैठाणी गांव के ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किए और बीते विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार की घोषणा तक कर दी थी और यही नहीं इस गांव के ग्राम प्रधान ने अपने खून से मुख्यमंत्री को सड़क की मंजूरी के लिए पत्र तक लिखा था। लेकिन जब नये साल के अवसर पर पैठाणी गांव की सड़क का उद्घाटन के साथ कार्य प्रारंभ हुआ तो सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक, ब्लाक प्रमुख एवं सरकार का धन्यवाद किया। भूमिपूजन कार्यक्रम समारोह के दरमियान महिला मंगल दल काण्डा ने पत्र लिखकर विधायक से मिलन केंद्र एवं ग्राम पंचायत नाखोली उनके गांव की मोटर मार्ग की मांग की जिस पर विधायक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।इस अवसर पर लोनिवि के एई धर्मेंद्र सिंह रावत,जेई गौरव कुमार, राकेश भारद्वाज,उमेश परिहार,गजेन्द्र परिहार,ममंद अध्यक्ष पूष्पा देवी, दमयंती परिहार,राकेश सिंह नेगी,दलीपसिंह नेगी,बीरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद,पुर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र पाल सिंह परिहार, दयालसिंह तडाकी, हरवंश सिंह रौतेला,बिशन दत्त, आदि उपस्थित थे।
भूमिपूजन कार्यक्रम समारोह का संचालन पंडित सुरेन्द्र प्रसाद पाण्डे ने किया।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.