Home उत्तराखंड प्रशांसन ,नगरपालिका मौन अब महिला मंगलदल और वनपंचायत ने अतिक्रमण हटाने का...

प्रशांसन ,नगरपालिका मौन अब महिला मंगलदल और वनपंचायत ने अतिक्रमण हटाने का उठाया बीड़ा

32
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आसपास वन पंचायत भूमि में हो रहे हैं अतिक्रमण को लेकर जहां नगर पालिका और प्रशासन आंख मूवी बैठे हैं वही अब गोपेश्वर गांव की महिला मंगल दल में जगह जगह हो रहे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कमर कस ली है शनिवार को गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ महिला मंगल दल दल बल के साथ पहुंचे और अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी है शीघ्र अति शीघ्र अगर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो वह अपने अस्तर से इस अतिक्रमण को हटाएंगे

महिला मंगल दल  अध्य्क्ष शुशीला सेमवाल ओर वन पंचायत सरपंच मनोरमा तिवारी का कहना है कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर में वर्तमान समय में नगर के चारों ओर अस्थाई निर्माण को आधार बनाकर लोग लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और नगर पालिका के जिम्मेदार लोग आंख मूंदे बैठे हैं और यह सब नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों के आंखों के सामने हो रहा है ऐसे में अब महिलाओं को शहर के अंतर्गत हो रहे है अवैध अतिक्रमण के खिलाप जंग जारी रखेंगे।

वन पंचायत सरपंच मनोरमा तिवारी पार्षद नवल भट्ट का कहना है कि नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को किस तरह से प्रशासन की सह है इस बात का अंदाजा तब लगा जब विद्युत विभाग और जल संस्थान द्वारा यहां पर अप पेयजल और विद्युत कनेक्शन जारी किए हैं जबकि आम जनमानस को जब पेयजल और विद्युत कनेक्शन लेना होता है तो इसकी प्रक्रिया में जमीन के दस्तावेज अनिवार्य रूप से मांगे जाते हैं ऐसे में अब सवाल जंक्शन स्थान और विद्युत विभाग पर भी उठता है कि किन नियमों के तहत अवैध अतिक्रमण कर रहे लोगों को कनेक्शन दिए गए है।

इस दौरान हरीश भट्ट, महिला मंगल अध्य्क्ष शुशीला सेमवाल, वनपंचायत सरपंच मनोरमा तिवारी, चंद्रकला बिष्ट, सरिता देवी।