Home उत्तराखंड बदरीनाथ विधायक ने गुड़म-नैल-नौली सड़क निर्माण कार्य किया शुभारंभ

बदरीनाथ विधायक ने गुड़म-नैल-नौली सड़क निर्माण कार्य किया शुभारंभ

28
0

पोखरी। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने बुधवार को पोखरी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र के गांवों को सड़क सुविधा जोड़ने के लिये गुड़म-नैल-नौली सड़क का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दूरस्थ गांवों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिये वचनबद्ध है। जिसके चलते सरकार की ओर से ग्रामीण सड़कों के निर्माण को गति प्रदान की जा रही है।
बता दें कि सरकार की ओर से पोखरी ब्लॉक के नैल, नौली, मुसोली गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई के तहत 7 करोड़ की लागत से 10 किमी गुड़म-नैल-नौली सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला तो आगामी वर्ष के मध्य तक यहां गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ लिया जाएगा। बुधवार को बदरीनाथ विधायक ने यहां भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाल भण्डारी, सांसद प्रतिनिधि मातबर रावत, दिगपाल नेगी, संतोष नेगी, सतेंद्र नेगी, सज्जन सिंह, तनुज काम्बोज, संदीप रावत, कुलदीप रावत, राधा रानी रावत, महेश्वरी देवी, चन्द्र मोहन आदि मौजूद थे।